11 अगस्त को पदयात्रा, 13 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन
नोवामुंडी संवाददाता
आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को नोवामुंडी भाजपा कार्यालय में तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री चंद्र मोहन गोप ने की। इस कार्यशाला में पंचायतों से आए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया गया।
गीता कोड़ा का संबोधन — हर बूथ तक पहुंचे तिरंगा
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा,
“तिरंगा हमारी पहचान है और देश की आन-बान-शान है। हमें यह कार्यक्रम मंडल से लेकर बूथ स्तर तक मनाना है, ताकि देशभक्ति का यह उत्सव हर घर और हर दिल तक पहुंचे।”
उन्होंने बताया कि—
- 11 अगस्त को नोवामुंडी में भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी।
- 13 अगस्त को विशाल मोटरसाइकिल रैली आयोजित होगी, जो कोटगढ़, पोखरपी, बड़ापासेया, जेटेया, पेटेता होते हुए कोटगढ़ बस स्टैंड तक पहुंचेगी।
गीता कोड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हों, ताकि तिरंगा यात्रा पूरे इलाके में एकता और देशभक्ति का संदेश दे सके।
कार्यकर्ताओं का उत्साह
कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस बार तिरंगा यात्रा पूरे जोश और अनुशासन के साथ निकाली जाएगी। कार्यक्रम को लेकर पंचायत और बूथ स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो रैली की तैयारी, प्रचार और जनसंपर्क का काम देखेंगे।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा की तैयारियों की जिम्मेदारी ली और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का संकल्प दोहराया।