स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी और अन्य मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का जोरदार प्रदर्शन, प्रबंधन ने 15 दिन में समाधान का दिया आश्वासन
गुवा, पश्चिमी सिंहभूम।
गुवा सेल खदान में बोकारो से आए तीन बाहरी कर्मचारियों की बहाली के खिलाफ और स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ (JMSS) के बैनर तले शुक्रवार देर शाम जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में सेल के स्थायी कर्मियों और ठेका मजदूरों की भारी भागीदारी रही। आंदोलनकारी गुवा सेल के जनरल ऑफिस परिसर में एकत्र हुए और ‘बाहरियों को भगाओ, स्थानीयों को बहाल करो’ जैसे नारे लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया।
स्थानीयों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं सेल प्रबंधन: रामा पांडे
प्रदर्शन के बाद हुई वार्ता के दौरान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने गुस्से में कहा, “गुवा में ऐसे सैकड़ों युवा बेरोजगार हैं जिन्होंने आईटीआई और डिप्लोमा कर रखा है, बावजूद इसके सेल प्रबंधन बोकारो से लोगों को ला रहा है। ये स्थानीय युवाओं के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने साफ कहा कि जब तक स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि डिप्लोमा धारियों की स्थायी बहाली होने तक ठेका मजदूरी में नियुक्ति दी जाए, और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता मिले।
प्रदर्शन में उठी ये प्रमुख मांगे:
* गुवा के स्थानीय डिप्लोमा धारियों की स्थायी बहाली
जब तक स्थायी बहाली न हो, उन्हें ठेका मजदूरी में नियुक्त किया जाए
* ठेका मजदूरी में महिलाओं को प्राथमिकता
* सप्लाई मजदूरों को ₹90 नाइट अलाउंस
* स्कूल में कार्यरत एडोब शिक्षकों के वेतन में वृद्धि
* ‘नो वर्क, नो पे’ नीति की समीक्षा कर ठेका श्रमिकों को लाभ
* ठेका मजदूरों को कंप्यूटर प्रशिक्षण
* कोबरा सिक्योरिटी गार्ड को रिटायरमेंट लाभ
* दिवंगत ठेकेदार प्रमोद वर्मा के तीन साल के बकाए रिटायरमेंट लाभ का भुगतान
प्रबंधन ने मांगा 15 दिन का समय
करीब एक घंटे तक चले इस आंदोलन के बाद, सेल प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और सभी मांगों पर विचार करने के लिए 15 दिन का समय मांगा। साथ ही आश्वासन दिया कि मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पूरा किया जाएगा।
आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ समाप्त
प्रबंधन के आश्वासन के बाद यूनियन ने फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया। आंदोलन के दौरान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे के साथ महामंत्री अंतर महाकुड़, राजेश यादव, राजेंद्र पृष्टि, किशोर सिंह, केदार ठाकुर, संजय सांडिल, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो समेत दर्जनों ठेका श्रमिक व सेल कर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने साफ कहा कि अगर तय समयसीमा में मांगें नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन और व्यापक होगा। स्थानीय युवाओं की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।