Search

पंड्राशाली गांव में फिर टूटा लकड़ी का बिजली खंभा, पूरे गांव में अंधेरा

 

10 वर्षों से अस्थायी व्यवस्था पर निर्भर ग्रामीण, बार-बार की शिकायतों के बाद भी नहीं मिला स्थायी समाधान

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
बड़ा जामदा क्षेत्र के पंड्राशाली गांव में तेज आंधी के चलते एक लकड़ी का अस्थायी बिजली खंभा टूट गया, जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया है। गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह लकड़ी के खंभों पर आधारित है, जो हर बार तेज वर्षा या आंधी में टूट जाते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह समस्या पिछले 10 वर्षों से लगातार बनी हुई है। जब भी मौसम बिगड़ता है, बिजली के खंभे टूटने से गांव में 3 से 4 दिन तक बिजली नहीं रहती। विद्युत विभाग को कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक लोहे या सीमेंट के स्थायी पोल नहीं लगाए गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी हर बार केवल आश्वासन देकर लौट जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती। इससे न केवल ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित होती है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और जरूरी घरेलू कामकाज भी बाधित होते हैं।

गांववालों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी खंभे लगाए जाएं ताकि हर बार इस परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा, एसपी आशुतोष शेखर रहे मौजूद रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त

  6 अप्रैल को मनाए जाने वाले पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, ड्रोन से निगरानी और अफवाहों पर रोक लगाने के निर्देश रिपोर्ट: शैलेश सिंह

  रांची के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मां एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की सास का

Recent News

Scroll to Top