Search

गाजे-बाजे और श्रद्धा के संग कारो नदी में मां बसंती दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

 

गुवा के योग नगर से निकली विसर्जन यात्रा, डीजे की भक्ति धुनों पर झूमे श्रद्धालु

गुवा, संवाददाता।
सोमवार देर शाम गुवा के योग नगर स्थित श्री श्री बसंती दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। विसर्जन यात्रा की शुरुआत योग नगर से हुई, जो प्रीपेड कॉलोनी, गुवासाई, कल्याण नगर, भट्टीसाई, विवेक नगर, कच्छी धौड़ा, रेलवे मार्केट, रामनगर और गुवा बाजार होते हुए कारो नदी के कुसुम घाट तक पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और डीजे की भक्ति धुनों पर झूमते-नाचते प्रतिमा का विसर्जन किया।

सिंदूरदान खेल और भावभीनी विदाई ने बढ़ाया भावनात्मक माहौल

विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने परंपरागत रूप से सिंदूरदान खेलते हुए मां बसंती दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया। उन्होंने मां को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। हर ओर भक्ति, उत्साह और भावनाओं का एक साथ समागम देखने को मिला। बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने विसर्जन यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण आयोजन

पूरे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान गुवा पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से मौजूद रहा। उन्होंने शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात थे।

नगरवासी हुए शामिल, घरों से निकलकर की मां को विदाई

विसर्जन यात्रा जब गुवा बाजार और अन्य मोहल्लों से गुजरी, तो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मां दुर्गा की प्रतिमा को नमन करते नजर आए। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में पूरे नगर की भागीदारी देखने को मिली।

भक्ति और उल्लास के संग संपन्न हुआ बसंती दुर्गा पूजा का समापन

श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा के इस समापन अवसर पर हर किसी की आंखों में एक ओर मां के जाने का दुख था, तो दूसरी ओर भविष्य में पुनः आगमन की आशा। डीजे पर बजते भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और श्रद्धा के समंदर के साथ यह विसर्जन यात्रा वर्षों तक लोगों के स्मृति पटल पर जीवित रहेगी।

Related

  श्रद्धालुओं ने लिया बुराइयों को त्यागने और सद्गुण अपनाने का संकल्प, नशामुक्त समाज का लिया प्रण सरायकेला: विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान

  जमशेदपुर, हजारीबाग समेत कई स्थानों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सिनी के रौशन मुखी रहे उपविजेता रिपोर्ट: शैलेश सिंह योग नगर मा बसंती पूजा

  हवन-पूजन से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत, छात्रों का तिलक कर किया गया स्वागत गुवा संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सोमवार को नए

  श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में हुआ विशेष आयोजन, रविवार को होगा बूगी वूगी कार्यक्रम गुवा संवाददाता। चैत नवरात्रि के पावन

Recent News

Scroll to Top