Search

वक्फ संशोधन विधेयक पारित: भाजपा नेता ने जताई खुशी। सभी सांसदों को दी बधाई

सरायकेला- भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. जटा शंकर पाण्डेय ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर सभी सांसदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है।

मील का पत्थर साबित होगा विधेयक

डॉ. पाण्डेय ने कहा कि यह विधेयक देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह सभी नागरिकों को समान दृष्टि से देखती है और किसी विशेष वर्ग के तुष्टिकरण में विश्वास नहीं करती।

‘सबके लिए न्याय, किसी के लिए तुष्टिकरण नहीं’

उन्होंने भाजपा के पुराने सिद्धांत ‘सबके लिए न्याय, किसी के लिए तुष्टिकरण नहीं’ का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अपनी प्रतिबद्धता पर पूरी तरह खरी उतरी है।

समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ते कदम

डॉ. पाण्डेय ने उम्मीद जताई कि अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होगी और सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होगा।

भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद

उन्होंने विधेयक पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Related

चाईबासा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पश्चिम सिंहभूम जिला कमिटी का ऐलान कर दिया है। पार्टी की केंद्रीय कमिटी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने

रिपोर्ट: शैलेश सिंह राजधानी रांची मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात का गवाह बनी, जब मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने भाजपा

  खरसावां प्रखंड में जुटे पार्टी पदाधिकारी सरायकेला- 24 मार्च 2025 को आजसू पार्टी की एक अहम बैठक सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां प्रखंड के बुरूडीह

  शंभू आचार्य बने सरायकेला नगर अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन सरायकेला- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर

Recent News

Scroll to Top