29 मई से 7 जून तक चल रहा नामांकन, मैट्रिक पास युवाओं को मिलेगा रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण
नोआमुंडी (संवाददाता)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोआमुंडी अंचल में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। अपर समाहर्ता, पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) के निर्देश पर अंचल कार्यालय नोआमुंडी की ओर से भूमि-मापक (अमीन) सर्वे से जुड़ा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें रोजगार के लायक बनाना है।
इस प्रशिक्षण का आयोजन जन सुविधा सेवा संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है, जो कि जिले के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 29 मई 2025 से 7 जून 2025 तक नामांकन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल तीन महीने का होगा, जिसमें प्रतिदिन तीन घंटे की कक्षा ली जाएगी। रविवार को भी प्रशिक्षण जारी रहेगा।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा व्यावहारिक प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास निर्धारित की गई है। नन-मैट्रिक व उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियाँ भी इसमें भाग ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह प्रायोगिक एवं क्षेत्रीय सर्वे कार्यों पर आधारित होगा, जिससे युवाओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने का अनुभव मिलेगा।
प्रशिक्षण शुल्क भी नाममात्र रखा गया है। सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए ₹450, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹400 शुल्क निर्धारित किया गया है।
कहां और कैसे करें आवेदन?
प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों को प्रखंड सह अंचल परिसर, नोआमुंडी में स्वयं उपस्थित होकर नामांकन कराना होगा। नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की दो-दो प्रतियां जमा करनी अनिवार्य होगी—
दो पासपोर्ट साइज फोटो
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
प्रशिक्षण प्रभारी से लें संपर्क
प्रशिक्षण से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए प्रशिक्षण प्रभारी से मोबाइल नंबर 9304154386 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण पूरी तरह से क्षेत्रीय जरूरतों और राजस्व कार्यों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।