Shailesh Singh:- आज झींकपानी प्रखंड के टूटूगुटु पंचायत में उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में, जिला ग्रामीण विकास शाखा के निर्देशक एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, शुगर शेड निर्माण, मेडबंदी कार्य तथा अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का क्षेत्र भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
भ्रमण के उपरांत, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में झींकपानी प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पंचायत सचिव सहित मनरेगा, आवास योजना एवं पंचायती राज के पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में पंचायतों की प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।