Search

झारखंड के दो जिलों को देशभर में मिली पहचान

 

मुख्यमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित उपायुक्तों को दी बधाई

सरायकेला- मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला और गुमला जिले के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को “प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार (Prime Minister’s Award for Excellence in Public Administration)” से सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान केवल दो जिलों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है और इसमें आप जैसे समर्पित अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।”

गम्हरिया बना देश का अव्वल आकांक्षी प्रखंड

उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली और नवोन्मेषी क्रियान्वयन के लिए देशभर में प्रथम स्थान पर घोषित किया। इसके साथ ही गुमला जिले के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी को भी नवाचार पहलों एवं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

झारखंड में विकास को मिल रही नई दिशा

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दोनों उपायुक्तों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धियां अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में झारखंड शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन राज्य को समावेशी विकास की दिशा में और आगे ले जाएगा।

सम्मान से बढ़ा राज्य का मान

सरायकेला-खरसावां और गुमला जैसे जिलों को मिले राष्ट्रीय सम्मान से न केवल प्रशासनिक प्रणाली को मान्यता मिली है, बल्कि झारखंड की विकास यात्रा को नई गति और पहचान भी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि भविष्य में राज्य के सभी जिले प्रशासनिक नवाचार और सेवा वितरण में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

सरायकेला संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मानिक बाजार गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क के इंतजार में हैं।

Recent News

Scroll to Top