Search

किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर दो बाइक की भीषण टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

 

वायरलेस ढलान के पास हुआ हादसा, घायलों में एक युवती भी शामिल; सभी को किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल ले जाया गया

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना वायरलेस ढलान के समीप, वन विभाग के वॉच टावर के पास घटी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और अचानक मोड़ पर एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाकर प्राथमिक सहायता देने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती ओडिशा के बोलानी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार व पुलिसकर्मी घायलों को सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल पहुंचा दिये हैं जहाँ उन्हें प्राथमिक और बेहतर इलाज मिलना प्रारम्भ हो गया है।

पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल टक्कर के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन तेज रफ्तार और सड़क पर सतर्कता की कमी को प्राथमिक वजह माना जा रहा है।

स्थानीय लोग इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतकों की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह मार्ग आए दिन हादसों का गवाह बनता जा रहा है।

Related

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

  रात में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन नहीं बच सकी शुरू अंगारिया की जान रिपोर्ट: शैलेश सिंह कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अंतर्गत बुंडू पंचायत के बुंडू

Recent News

Scroll to Top