Search

तेज रफ्तार में आमने-सामने टकराईं दो बाइक्स, दो की मौत, तीन गंभीर

घायल युवक

 

जगन्नाथपुर में भीषण सड़क हादसा, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तोड़ंगहातु (कुन्द्रीझोर) ग्रामीण सड़क पर 8 मार्च की रात करीब 8 बजे दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृत दोनों युवक

घायलों को इलाज के लिए जगन्नाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव को थाना लाया गया है। पुलिस ने हादसे में दो युवकों की मौत और तीन के घायल होने की पुष्टि की है, लेकिन मृतकों के नामों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

घायल युवक

मृतकों की पहचान की कोशिश जारी

पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक युवक गुआसाई और दूसरा बड़ा नंदा गांव का निवासी होने की चर्चा है। संभावित अभिभावकों को सूचना देकर थाना बुलाया गया है, ताकि वे पहचान कर सकें। फिलहाल, घायलों की स्थिति ऐसी नहीं है कि वे कुछ बता सकें।

घायल युवक

सूत्रों के अनुसार संभावित नाम

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मृतकों में एक गुआसाई निवासी राहुल गोप और दूसरा बड़ा नंदा गांव के लोहापी टोला निवासी गंगाराम बोबोंगा हो सकता है। हालांकि, तीनों घायलों के नाम स्पष्ट नहीं हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related

संघर्ष, सफलता और समाज की दो तस्वीरों के बीच खड़ा एक प्रेरक किरदार रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड स्थित मौलानगर गांव की

  गंगदा पंचायत क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से ग्रामीणों को भारी नुकसान रिपोर्ट: शैलेश सिंह शुक्रवार देर शाम सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दोदारी गांव

  महुआ पेड़ गिरने से गुआ में घर क्षतिग्रस्त, मुख्य सड़क पर आवागमन ठप, दर्जनों झोपड़ियां बर्बाद रिपोर्ट: संदीप गुप्ता/शैलेश सिंह गुआ में पेड़ गिरने

  सेरेंडा क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा, चक्का के नीचे दबने से सिर व हाथ कुचले; घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़, यातायात ठप रिपोर्ट: शैलेश

Recent News

Scroll to Top