Search

झारखंड माइंस मजदूर यूनियन कार्यालय में दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि, शिबू सोरेन के योगदानों को किया याद

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

झारखंड आंदोलन के पुरोधा, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को झारखंड माइंस मजदूर यूनियन कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यूनियन के पदाधिकारियों के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभा की शुरुआत दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने दिशोम गुरु के संघर्षमयी जीवन, आदिवासी अधिकारों के लिए उनके समर्पण और झारखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ नेता बीर सिंह मुंडा, मुखिया पार्वती कीड़ों, आलोक टोपनो, सनी हेस्सा, पी. सी. माझी, जुनाश कराई, श्याम चरण टुडू, गोलक नाथ महतो, शमशाद आलम, इलियास चांपिया, महेंद्र दास, गोकुल चंद्र पान, मार्शल पूर्ति, और लोदरो स्वासी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

विचारों में झलकी भावनाएं

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व थे, बल्कि वे झारखंड की आत्मा थे। उनके नेतृत्व में आदिवासी समाज ने अपनी आवाज बुलंद की और अपने अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया।

सभा का समापन दो मिनट के मौन और “दिशोम गुरु अमर रहें” के नारों के साथ हुआ।

Related

हो आदिवासी महासभा ने शहीदों और भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक मुद्दों पर उठाई आवाज गुवा संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर

श्रावणी पूर्णिमा पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी रक्षा-सूत्र, शिवालयों में गूंजी पूजा-अर्चना गुवा संवाददाता। शनिवार को गुवा और आसपास के क्षेत्रों में

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

🪢“देश के रक्षकों को समर्पित प्रेम और सम्मान का त्योहार” देश के जवान, देश का परिवार रिपोर्ट: शैलेश सिंह रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने रक्षाबंधन के

Recent News

Scroll to Top