Search

भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस पर खरसावां में श्रद्धांजलि सभा

 

चुआड़ विद्रोह के महानायक की स्मृति में कुड़मि समाज ने किया आयोजन, शहीद स्थल पर प्रतिमा स्थापना का लिया संकल्प

शहीद निर्मल महतो भवन में हुआ आयोजन

सरायकेला: शनिवार को खरसावां के चांदनी चौक स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी और चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुड़मि समाज, खरसावां-कुचाई ईकाई की ओर से किया गया।

रघुनाथ महतो के विद्रोह से बची जमीन, बनी अहस्तांतरणीय

इस अवसर पर मॉडल स्कूल खरसावां के शिक्षक जीडी महंत ने कहा कि रघुनाथ महतो के नेतृत्व में हुए आंदोलन के कारण ही ईस्ट इंडिया कंपनी को 1793 में परमानेंट सेटलमेंट के अंतर्गत ‘खुंटकट्टीदार कुड़मि रैयतों’ की जमीन को अहस्तांतरणीय घोषित करना पड़ा। उस समय केवल कुड़मियों को ही इस श्रेणी में रखा गया था। उनका विद्रोह अंग्रेजों के खिलाफ न केवल स्वतंत्रता की ज्वाला था, बल्कि जमीन और स्वाभिमान को बचाने का एक ऐतिहासिक संघर्ष भी था।

महामहिम राज्यपाल ने की प्रतिमा पर माल्यार्पण

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी रांची स्थित शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कुड़मि समाज ने इसके लिए महामहिम को राज्यवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

शहीद स्थल पर मौजूद ऐतिहासिक चिन्हों की चर्चा

राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां के हिंदी शिक्षक सुनील कुमार महतो ने बताया कि रघुनाथ महतो 5 अप्रैल 1778 को सिल्ली के लोटा गांव स्थित ‘गढ़तैंतेइर’ में अंग्रेजों की गोली से वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने अंतिम सांस तक भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। आज भी लोटा के गढ़तैंतेइर और उसके आसपास के गांवों में सात गड़े हुए शिलाखंड इस ऐतिहासिक शहादत की गवाही देते हैं।

जल्द स्थापित होगी शहीद की प्रतिमा

सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि खरसावां में एक उपयुक्त स्थान पर क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें।

समाज के प्रमुख लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पंकज कुमार महतो, महेश्वर महतो, बाबलु महतो, रमेश महतो, कैलाश महतो, संजय महतो, महावीर महतो, लोकनाथ महतो, मंटू महतो, दयाल महतो, मनबोध महतो, मिलन महतो, राकेश महतो सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related

सरायकेला- मुस्लिम समाज की कदमडीहा, बेहरासाई और गोंडपुर समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर

  अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की दी चेतावनी गुवा संवाददाता। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर

  शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने की तैयारी पूरी रिपोर्ट: शैलेश सिंह रामनवमी पर्व को लेकर किरीबुरु अंचल में सुरक्षा व्यवस्था को

  सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पांजलि अर्पित गुवा संवाददाता। चैत्र माह में आयोजित बसंती दुर्गा पूजा के महाअष्टमी अवसर

Recent News

Scroll to Top