Search

बड़ाजामदा में 3 दरिंदों ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म।

पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ 

गुवा संवाददाता।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में बीते 21 जुलाई की शाम 7 बजे शौच करने गई 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा को अकेली पाकर तीन दरिंदों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे उसी हालत में घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। जाते-जाते स्वजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर निकल गये। घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग शादी-शुदा हैं। उनके बच्चे भी हैं। घटना का पता माता पिता को तब हुआ जब बस्ती वालो को आपस में बातचीत करते वो सुने। छात्रा के पिता ने बेटी से पूछताछ किया तो हकीकत सामने आया। उन्होंने चार अगस्त को बड़ाजामदा ओपी पहुंचकर बेटी के साथ हुई आपबीती बताई। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। छात्रा ने सभी तीन दरिंदो के नाम पुलिस को बता दिया। बड़ाजामदा पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता को लेकर चाईबासा सदर अस्पताल में मेडिकल करा कार्रवाई करते हुये संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी ओडिशा के एक प्लांट में मजदूरी करते हैं। शाम के समय थक करके लौटने के बाद खाकर सो जाते हैं।घटना की खबर देर से मिलने के कारण थाने में एक सप्ताह बाद शिकायत की गई है। बताया कि उनकी बेटी सातवीं कक्षा की छात्रा है।घटना के दिन स्कूल से घर लौटने के बाद नियमित की तरह घरेलू काम-काज खत्म की।उसके बाद शाम के समय घर से कुछ दूरी पर शौच के लिये गई हुई थी। घात लगाये बैठे तीनों दरिंदों ने उसे अकेली पाकर सामूहिक बलात्कार किया

बड़ाजामदा पुलिस ने बताया कि दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 8 अगस्त को बड़ा खुलासा किया जाएगा।

Related

भा.क.पा. (माओवादी) के शीर्ष नेता सक्रिय, संयुक्त अभियान जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा.

पतिराम मांझी पर एक करोड़ का इनाम, दोनों पर सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज सरायकेला संवाददाता खरसावां थाना पुलिस ने पुराने मामलों में फरार

गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी बड़ाजामदा संवाददाता बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टंकीसाई में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने डाकुआ विवेका सुंडी पर

मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर चक्रधरपुर संवाददाता चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल

Recent News

Scroll to Top