वेट मशीन बरामद, तेज धार हथियार से की गई थी दुकान की कुंडी काटकर चोरी
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता
गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे मार्केट स्थित एक सरकारी राशन दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की गई वेट मशीन बरामद कर ली गई है।
आवेदन के आधार पर मामला दर्ज
गुवा थाना में राजीव कुमार सिंह (उम्र 48 वर्ष), पिता- स्व० यदुनंदन प्रसाद सिंह, ग्राम- रेलवे मार्केट, थाना- गुवा, जिला-पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के लिखित आवेदन पर गुवा थाना कांड संख्या-13/2025, दिनांक-08.03.2025, धारा-331(4)/305(a) बीएनएस-2023 के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
चोरी गया सामान
चोरों ने तेज धार हथियार से दुकान की कुंडी काटकर निम्नलिखित सामानों की चोरी की थी:
वेट मशीन
गल्ला से नगद ₹2000
चावल – 10 बोरा
गेहूं – 1 बोरा
साड़ी – एक बंडल
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी छापामारी टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किरीबुरु के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में शामिल थे:
पु०अ०नि० नीतीश कुमार, थाना प्रभारी, गुवा, ०अ०नि० जीवन प्रकाश उरांव, स०अ०नि० विष्णु उरांव, सशस्त्र बल के जवान
बरामदगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई
दिनांक 29.03.2025 को छापामारी के दौरान ग्राम पाठक टोली, ठाकुरा निवासी कानु चाम्पिया (उम्र-25 वर्ष), पिता- स्व० सुकरा चाम्पिया के घर के पीछे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई चोरी की गई वेट मशीन बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार कर लिया।
अभियुक्त की विधिवत गिरफ्तारी
अभियुक्त कानु चाम्पिया को दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में विधिवत गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: कानु चाम्पिया (उम्र: 25 वर्ष), पिता का नाम: स्व० सुकरा चाम्पिया, पता: ग्राम- पाठक टोली, ठाकुरा, थाना- गुवा, जिला- पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा
बरामद सामान
01 वेट मशीन
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अब तक का आपराधिक रिकॉर्ड: शून्य
पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और सटीक छापामारी रणनीति के चलते चोरी का यह मामला सुलझाया जा सका। अन्य चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।