Search

गुवा में श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ

 

कारों नदी घाट से लेकर बड़ाजामदा बाजार तक छठ महापर्व की धूम, व्रतियों ने मांगी सुख-शांति की कामना

गुवा संवाददाता।
गुवा, बड़ाजामदा और आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार की भोर में गुवा के कारों नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण किया।

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर संपन्न हुआ व्रत

भोर से पहले ही घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जैसे ही सूर्यदेव की किरणें आसमान में उभरीं, वैसे ही व्रतियों ने जल में खड़े होकर अर्घ्य अर्पित किया। अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों का कठिन उपवास समाप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने शर्बत पीकर व्रत खोला।

महिलाओं ने आंचल में लिया प्रसाद, गूंजते रहे छठ गीत

घाटों पर महिलाओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं। छठ घाटों पर पूजा के बाद छठ व्रत कथा का आयोजन भी किया गया। पूरे दिन लाउडस्पीकर पर छठ गीतों की गूंज माहौल को भक्तिमय बनाए रखी।

बड़ाजामदा में भी उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बड़ाजामदा बाजार स्थित छठ घाट पर भी लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव से उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। व्रतियों ने अपने परिवार के सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की।

छठ घाटों पर रहा मेला जैसा माहौल, पुलिस रही मुस्तैद

गुवा के कारों नदी घाट पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग छठ महापर्व के इस अद्भुत दृश्य को देखने पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार स्वयं घाट पर मौजूद रहे और भीड़ की निगरानी करते रहे।

अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्पित किया गया अर्घ्य

इससे पूर्व गुरुवार की संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर उमड़ी थी। व्रतियों ने पारंपरिक विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा कर अर्घ्य अर्पित किया।

पारंपरिक आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना छठ

इस बार का चैती छठ पर्व क्षेत्र में न केवल आस्था का केंद्र बना रहा, बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी देता दिखा। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर पर्व को गरिमा के साथ मनाया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।

Related

सरायकेला- मुस्लिम समाज की कदमडीहा, बेहरासाई और गोंडपुर समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर

  शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने की तैयारी पूरी रिपोर्ट: शैलेश सिंह रामनवमी पर्व को लेकर किरीबुरु अंचल में सुरक्षा व्यवस्था को

  चुआड़ विद्रोह के महानायक की स्मृति में कुड़मि समाज ने किया आयोजन, शहीद स्थल पर प्रतिमा स्थापना का लिया संकल्प शहीद निर्मल महतो भवन

  सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पांजलि अर्पित गुवा संवाददाता। चैत्र माह में आयोजित बसंती दुर्गा पूजा के महाअष्टमी अवसर

Recent News

Scroll to Top