Search

भारी बारिश और भ्रष्ट निर्माण की भेंट चढ़ी सेल गुआ खदान की बाउंड्री वॉल — गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं, सवालों के घेरे में निर्माण की गुणवत्ता

गुआ (पश्चिमी सिंहभूम)। सेल गुआ खदान प्रबंधन का प्रोजेक्ट ऑफिस परिसर स्थित बाउंड्री वॉल बुधवार को धराशायी हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कई दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण बाउंड्री वॉल की नींव कमजोर हो चुकी थी। दीवार में पहले से दरारें देखी जा रही थीं, बावजूद इसके मरम्मत या सुदृढ़ीकरण का कोई प्रयास नहीं किया गया। बुधवार को जैसे ही दबाव और बढ़ा, दीवार का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि यह हादसा व्यस्त समय में होता, तो इससे किसी कर्मचारी या स्थानीय नागरिक की जान भी जा सकती थी। फिलहाल गुआ खदान प्रबंधन द्वारा दीवार गिरने की जानकारी लेकर निरीक्षण किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार की आशंका, जांच की मांग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाउंड्री वॉल का निर्माण तकनीकी मानकों की अनदेखी कर कराया गया था। कई लोगों ने यह भी दावा किया कि निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जो अब उजागर हो रहा है। ग्रामीणों और खदान कर्मियों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Related

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

  झाड़-फूंक छोड़ सीधे अस्पताल ले गए महिला को, समय पर इलाज से बची जान रिपोर्ट: शैलेश सिंह कोल्हान रिजर्व वन के सुदूरवर्ती बुंडू गांव

Recent News

Scroll to Top