Search

ठकुरा गांव का युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट संदीप गुप्ता

गुवा। 9 अगस्त की देर शाम को हुए एक सड़क हादसे में ठकुरा गांव निवासी 41 वर्षीय लाल मोहन चांपिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब वे गुवा बाजार से अपनी मोटरसाइकिल पर ठकुरा गांव लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में एक मोड़ पर उनकी मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे में उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सेल गुवा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है।

Related

दवाई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्नीचर समेत करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक खरसावां संवाददाता सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग स्थित असुरा (बुरूडीह) में शनिवार देर रात

अहले सुबह हुई दर्दनाक घटना रिपोर्ट: सरायकेला राजनगर-हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (NH-220) के मुरुमडीह पुलिया के पास आज अहले सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क

छोटानागरा थाना क्षेत्र में हादसा, पुलिस कर रही पहचान रिपोर्ट – शैलेश सिंह छोटानागरा थाना अंतर्गत छोटा जामकुंडिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा

बेला मेडिकल के सामने सड़क पर हुआ हादसा, राहत कार्य जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह नोवामुंडी: टाटा मेन हॉस्पिटल के पास, बेला मेडिकल के ठीक सामने

Recent News

Scroll to Top