दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में जिले के सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो माझी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भारती मिंज, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, आरसीएचओ सहित विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अतिथियों का पौधारोपण और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत
समारोह की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत पौधा और अंग वस्त्र देकर किया गया। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और सम्मान के प्रतीक के रूप में लिया गया।
टी.बी मुक्त पंचायतों और कर्मियों का हुआ सम्मान
चार अर्हता प्राप्त पंचायतों को मिला मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र
टी.बी मुक्त पंचायत अभियान के तहत चार चयनित पंचायतों के मुखिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, एसटीएस, सहिया साथी और सी.एच.ओ को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्यकर्मियों और सहिया कार्यकर्ताओं का हुआ अभिनंदन
जिले के सभी प्रखंडों से चयनित स्वास्थ्यकर्मियों, सहिया और सी.एच.ओ को भी उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर Appropriate किया गया।
निजी चिकित्सकों और सामाजिक संस्थाओं को मिला विशेष सम्मान
टी.बी उन्मूलन अभियान में सराहनीय भूमिका निभाने वाले निजी चिकित्सक डॉ. विजय मुद्रा और डॉ. कुशल कुमार साहू (टाटा स्टील फाउंडेशन) को सम्मानित किया गया।
साथ ही, रोटरी क्लब, इनर व्हील, चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स, और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति जैसी संस्थाओं को निक्ष्य मित्र बनकर टी.बी रोगियों को गोद लेने के लिए सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने किया सभी से सहभागिता का आग्रह
“टी.बी हारेगा – देश जीतेगा” के मंत्र को साकार करने की अपील
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि “टी.बी हारेगा – देश जीतेगा” अभियान को सफल बनाने में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय की अहम भूमिका है।
हर नागरिक निभाए अपनी भूमिका
उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे टी.बी जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और जन-जन तक जागरूकता फैलाएं।
जिले में टी.बी निदान के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध
एनएएटी टेक्नोलॉजी से लैस जांच केंद्र
उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एनएएटी टेक्नोलॉजी आधारित बलगम जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिससे त्वरित और सटीक निदान संभव हो रहा है।
डिजिटल एक्स-रे की सुविधा से मिल रही है मदद
इसके अलावा, मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे समय पर पहचान और इलाज सुनिश्चित हो रहा है।
हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है विश्व यक्ष्मा दिवस
गंभीर संक्रामक बीमारी के खिलाफ वैश्विक प्रयास
उपायुक्त ने बताया कि हर साल 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है, जो टी.बी जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैलाने और इसके समूल उन्मूलन की जरूरत को रेखांकित करता है।