किरीबुरु:- समाजसेवी इजहार राही के प्रयास व टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से नोवामुंडी प्रखंड के बेतेरकिया गांव में पप्पू गौड़ के घर से घासी बारीक के घर तक 100 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण पूरा हुआ। इस पहल से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इजहार राही के सतत प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्य जारी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। टाटा स्टील फाउंडेशन का सहयोग ग्रामीण बुनियादी संरचना को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह सड़क निर्माण बेतेरकिया गांव के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।