Search

टाटा डीएवी नोवामुंडी का सीबीएसई परीक्षा में जलवा। दसवीं और बारहवीं में छात्रों ने हासिल की शानदार सफलता, सिमरन और आर्यन बने टॉपर

वेदांत सुलतानियाँ को मिठाई खिलाते माता-पिता

 

दसवीं में आर्यन प्रधान ने मारी बाज़ी, 96.4% अंक के साथ बना स्कूल टॉपर

गुवा संवाददाता।
सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी के छात्र आर्यन प्रधान ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का स्थान हासिल किया है। आर्यन की इस शानदार सफलता ने स्कूल और क्षेत्र दोनों का नाम रोशन किया है।

दूसरे स्थान पर सुलचना शर्मा मंडल रहीं, जिन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं तीसरे स्थान पर अभिनव कश्यप ने 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया।

कॉमर्स संकाय में वेदांत सुल्तानिया ने किया टॉप, 84.8% अंक

सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के कॉमर्स संकाय के छात्र वेदांत सुल्तानिया ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।

कॉमर्स टॉपर सूची में दूसरे स्थान पर रोहित दास रहे, जिन्हें 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, जबकि तीसरे स्थान पर पूजा प्रजापति रहीं, जिन्होंने 81.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

वेदांत सुलतानियाँ को मिठाई खिलाते माता-पिता

विज्ञान संकाय में सिमरन कुमारी बनीं टॉपर, 92.6% के साथ किया टॉप

बारहवीं विज्ञान संकाय में सिमरन कुमारी ने 92.6 प्रतिशत अंक (कुल 463 अंक) प्राप्त कर पूरे स्कूल में टॉप किया है।

इस श्रेणी में दूसरे स्थान पर गुरु प्रताप सिंह रहे, जिन्होंने 92 प्रतिशत (460 अंक) प्राप्त किए, वहीं कशिश सिन्हा ने 91.2 प्रतिशत (456 अंक) प्राप्त कर तीसरे स्थान पर अपना स्थान पक्का किया।

विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय प्राचार्य और शिक्षकगणों ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

क्षेत्र में जश्न का माहौल

नोवामुंडी क्षेत्र में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के इस शानदार परीक्षा परिणाम से हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोग और अभिभावक स्कूल की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

संघर्ष और संकल्प की मिसाल बने छात्र

दसवीं और बारहवीं के सभी टॉपर्स ने कठिन परिश्रम और नियमित अध्ययन को अपनी सफलता का मंत्र बताया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आत्म-नियंत्रण, लक्ष्य पर केंद्रित अध्ययन और समय का प्रबंधन उनकी सफलता की कुंजी रही।

Related

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

“कौशल विकास से घटेगी आर्थिक असमानता, भविष्य में लाएगा सकारात्मक बदलाव” — जीडी महन्त खरसावां, 16 जुलाई 2025। विश्व युवा कौशल विकास सप्ताह के अवसर

ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि निर्धारित, सभी प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य गुवा | आईटीआई गुवा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए

Recent News

Scroll to Top