ड्यूटी में लापरवाही से मरीज की मौत, जांच में सभी कर्मी मिले उपस्थित
खरसावां, 15 जुलाई 2025।
सरायकेला-खरसावां जिला के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने मंगलवार को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिला उपायुक्त के निर्देश पर किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में पदस्थापित सभी कर्मी उपस्थित पाए गए, लेकिन बीते दिनों एक गंभीर लापरवाही की घटना के चलते सिविल सर्जन ने व्यवस्था पर असंतोष भी जताया।
डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की गई जान
सिविल सर्जन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में खरसावां सीएचसी में एक मरीज की मृत्यु हुई थी। मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था, लेकिन उस वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. कन्हैया लाल अनुपस्थित थे।
डॉ. सिंह ने कहा, “इस लापरवाही के कारण मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी मृत्यु हो गई। संबंधित चिकित्सक से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
इन्फ्रास्ट्रक्चर में कमी, भवन निर्माण की मांग
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने यह भी स्वीकार किया कि खरसावां सीएचसी में फिलहाल इन्फ्रास्ट्रक्चर की गंभीर कमी है। उन्होंने कहा, “जब तक सीएचसी के लिए नया अस्पताल भवन नहीं बनता, तब तक यहां की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाएगी।”
हालांकि कर्मचारियों की उपस्थिति और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर नजर
यह औचक निरीक्षण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रयासों का हिस्सा बताया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा ले रहा है ताकि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्यूटी पर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी और जहां भी लापरवाही पाई जाएगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।