शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, टॉपर मंटू महतो को 86% अंक
सरायकेला , 27 मई 2025।
खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह स्थित मॉडल स्कूल खरसावां के लिए इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा ऐतिहासिक सिद्ध हुई है। झारखंड अधिविध परिषद (JAC) द्वारा घोषित परिणाम में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक सभी उत्साह एवं गर्व से परिपूर्ण हैं।
लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन का जारी है सिलसिला
गौरतलब है कि खरसावां प्रखंड में अंग्रेजी माध्यम का यह एकमात्र सरकारी विद्यालय है, जिसने वर्ष 2016 में पहली बार मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया था। तब से लेकर अब तक हर वर्ष मॉडल स्कूल खरसावां ने प्रथम श्रेणी में शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड कायम रखा है। इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल की प्रतिष्ठा को और ऊंचाई प्रदान की।
टॉपर्स ने बढ़ाया स्कूल का मान
विद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में मंटू महतो ने 430 अंक (86 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। द्वितीय स्थान पर अमित कुमार महतो रहे जिन्हें 419 अंक (83.8 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जबकि खुशी हेंब्रम ने 406 अंक (81.2 प्रतिशत) प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में मनजीत महतो (402 अंक – 80.4%) ने चौथा स्थान, अतिका परवीन (399 अंक – 79.8%) ने पांचवां स्थान, प्रीति महतो (395 अंक – 79%) ने छठा स्थान, मोहित कुमार महतो (389 अंक – 77.8%) ने सातवां स्थान, पार्वती माहली (380 अंक – 76%) ने आठवां स्थान, राहुल महतो (371 अंक – 74.2%) ने नौवां स्थान और राखी महतो (359 अंक – 71.8%) ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
टॉप 10 विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि जल्द ही एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर टॉप 10 विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देना है।
कम संसाधनों में भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन
प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमति मिश्रा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि—
“हमारे विद्यालय में सीमित संसाधनों के बावजूद कक्षा 6 से 12 तक सभी संकायों के विषयों को केवल तीन शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है। ऐसे में इस प्रकार का परीक्षा परिणाम अत्यंत गौरव की बात है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस परिणाम के पीछे शिक्षक जीडी महन्त और शिक्षिका शशिबाला बागे का अथक परिश्रम और मार्गदर्शन सराहनीय रहा है। साथ ही, विद्यार्थियों के माता-पिता और अभिभावकों का विद्यालय पर विश्वास और सहयोग भी सफलता में महत्त्वपूर्ण रहा।
शिक्षकों और अभिभावकों ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों—जीडी महन्त, शशिबाला बागे, सतीश सेन प्रधान, प्रभात कुमार महतो, बासंती महतो, सुनीता महतो, प्रियतम सिंह, चंदन महतो, पुष्पा महतो एवं सुनीता देवी—ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
विद्यालय बना प्रेरणा का स्रोत
मॉडल स्कूल खरसावां, अपने लगातार उत्कृष्ट परिणामों और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण के कारण, सरकारी विद्यालयों के लिए एक आदर्श बनकर उभरा है। यहां से उत्तीर्ण विद्यार्थी आगे चलकर उच्च शिक्षा में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।