रिपोर्ट: शैलेश सिंह
झारखंड की राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए आज का दिन गहरे शोक का दिन साबित हुआ। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन के निधन की दुखद खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई।
राज्य सरकार ने मंत्री के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके तहत आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को चाईबासा के सभी सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए गए।
पश्चिमी सिंहभूम जिले में उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि समाहरणालय परिसर सहित सभी राजकीय भवनों पर झंडा आधा झुका रहेगा। साथ ही आज दिनभर किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
सरकारी आदेश के अनुसार पूरे राज्य में यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू है। जिलेभर के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शोक दिवस की मर्यादा का पालन सुनिश्चित करें।
श्री रामदास सोरेन लंबे समय से झारखंड की राजनीति में सक्रिय रहे और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य करते रहे। उनके निधन से राज्य ने एक लोकप्रिय, जमीनी और संघर्षशील नेता खो दिया है।
जनता के बीच लोकप्रिय और सरल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले श्री सोरेन के निधन से राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक जगत में गहरी शून्यता पैदा हो गई है।