Search

बड़ाजामदा में शिशु स्वास्थ्य और पोषण को लेकर विशेष टीकाकरण एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित

 

गुवा के कल्याण नगर दुर्गा मंडप में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को लगाया गया टीका, 6 माह के बच्चों को कराया गया अन्नप्राशन संस्कार

गुआ संवाददाता।
क्षेत्र में शिशु स्वास्थ्य और पोषण को लेकर मंगलवार को गुवा के कल्याण नगर स्थित दुर्गा मंडप परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बड़ाजामदा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस सहित अन्य आवश्यक टीके लगाए गए। वहीं छह माह पूरे कर चुके बच्चों के लिए परंपरागत अन्नप्राशन संस्कार (मुंहजूठी) का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों को पहली बार खीर खिलाई गई।

इस अवसर पर कल्याण नगर आंगनबाड़ी केंद्र की साहिया राहिल पूर्ति ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रस्म पूरी कराई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम रंजीता नायक और मरीना अन्ना लकड़ा की उपस्थिति में सभी टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

शिविर में स्थानीय माताओं और अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों के समय पर टीकाकरण और पोषण संबंधी परामर्श प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को बीमारियों से बचाव, कुपोषण से सुरक्षा और प्रारंभिक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करना था।

सामुदायिक सहभागिता से मिला स्वास्थ्य कार्यक्रम को बल

आयोजन में समुदाय की सहभागिता सराहनीय रही। स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समन्वय के साथ बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें शिविर में पहुंचाया। मौके पर कई बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के लाभ और शिशु आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर होते रहेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बच्चे समय पर सभी जरूरी टीकों से सुरक्षित रह सकें।

टीकाकरण व पोषण का समन्वय – बेहतर बचपन की ओर कदम

बच्चों के सर्वांगीण विकास में समय पर टीकाकरण और संतुलित पोषण का विशेष महत्व होता है। इस दिशा में बड़ाजामदा सीएचसी की यह पहल स्थानीय समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को तय समय पर आंगनबाड़ी केंद्र लाएं और सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

Recent News

Scroll to Top