भवन किराया निर्धारण, सौर ऊर्जा योजना और दुकानों की नीलामी पर लिए गए कई अहम निर्णय
सरायकेला : जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 06 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के वरीय पदाधिकारियों ने की और इसमें पंचायतों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
भवन और दुकानों के किराया निर्धारण पर हुआ विचार
बैठक में गौरांगडीह बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपयोग में लाए जा रहे भवन का किराया तय करने तथा शेष तीन दुकानों के किराया निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही डाई बंगला का किराया भी निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
खरसवां की दुकानों और चांडिल के दुकानदारों को लेकर प्रस्ताव
सरसवां पंचायत क्षेत्र में बनी 15 दुकानों तथा चांडिल में स्थित 10 दुकानों को किराये पर देने हेतु आवेदन आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई। इससे स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
नक्शा पास कराने और सौर ऊर्जा पर अहम प्रस्ताव
निर्माण कार्यों हेतु आवश्यक नक्शा पास कराने के संबंध में दिशा-निर्देश तय किए गए। साथ ही जिला परिषद कार्यालय में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने का प्रस्ताव भी चर्चा में आया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं की समीक्षा और नई योजनाओं की रूपरेखा तय
15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में ली गई योजनाओं की स्वीकृति पर चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं की सीमा निर्धारण पर भी विचार हुआ।
ग्रामीण हाट के बंधवारे पर विस्तृत चर्चा
खरसावां, खूंटी, कुकरू एवं राजनगर में स्थित ग्रामीण हाटों के बंधवारे के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई, जिससे इन क्षेत्रों के व्यापारिक गतिविधियों को औपचारिक रूप मिल सके।
ईचागढ़ प्रखंड में नवीन दुकानों का किराया निर्धारण
ईचागढ़ प्रखंड परिसर अंतर्गत नव-निर्मित तीन दुकानों के किराया निर्धारण का प्रस्ताव रखा गया, जो जल्द प्रभाव में लाया जाएगा।
चांडिल बस स्टैंड की दुकानों पर किराया निर्धारण
चांडिल के बस स्टैंड रोड स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकान संख्या-04 से 24 तक के लिए किराया निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव पेश किया गया।
लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त रुख
बैठक में दैनिक परिचालन में अनुपस्थित पाए गए कार्यालय कर्मचारी श्री बबलू हेंब्रम (रात्रि प्रहरी) के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
आउटसोर्सिंग से नियुक्ति का प्रस्ताव
ड्राइवर-सह-रात्रि प्रहरी की नियुक्ति को आउटसोर्सिंग के माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुगमता लाई जा सके।
अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा
इसके अतिरिक्त कई अन्य प्रशासनिक एवं पंचायत स्तरीय विषयों पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।