Search

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत रीडिंग पंचायत में विशेष शिविर आयोजित

खरसावां विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव व बीडीओ प्रधान माझी ने किया उद्घाटन, सरकारी योजनाओं का मिला लाभ

खरसावां (झारखंड)।
खरसावां प्रखंड अंतर्गत रीडिंग पंचायत सभागार में सोमवार को “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत एक विशेष पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रधान माझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

राज्य सरकार की योजनाएं गाँव-गाँव तक – विधायक प्रतिनिधि

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आज पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच रही हैं। इन योजनाओं के कारण ग्रामीणों की आजीविका में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जनता दरबार और विशेष शिविर प्रत्येक पंचायत में हर साल आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सुलभता से मिल सके।

जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाया गया विभागीय स्टॉल

शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों से आवेदन लेकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके तहत कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। लोगों को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृत्व वंदना योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण अभियान, मिशन इंद्रधनुष और मनरेगा जैसी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित है अभियान

श्री अनूप सिंहदेव ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों का समग्र विकास करना है। अभियान का नाम धरती आबा – यानी भगवान बिरसा मुंडा – के सम्मान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के स्तर को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति

शिविर में प्रमुख रूप से बीडीओ प्रधान माझी, पूर्व प्रखंड प्रमुख, रीडिंग पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, प्रखंड कार्यालय के प्रधान पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। शिविर के दौरान समस्याएं भी सुनी गईं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया गया।

गाँवों के विकास के लिए योजनाओं की जानकारी जरूरी – बीडीओ

बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उनका लाभ तभी मिल सकता है जब आम जनता को उनकी जानकारी हो। इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे शिविरों में भाग लेकर अपने अधिकारों और लाभों के प्रति जागरूक बनें।

समापन में बांटी गई प्रचार सामग्री

शिविर के समापन पर ग्रामीणों के बीच विभिन्न योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, ताकि वे भविष्य में भी इन योजनाओं से जुड़ सकें और उनका लाभ ले सकें।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

Recent News

Scroll to Top