नवपदस्थापित डीआईजी ने कहा— ‘शांति और सौहार्द हमारी प्राथमिकता’
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
आज कोल्हान रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में श्री अनुरंजन किस्पोट्टा ने निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोज रतन चौथे से पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अनुरंजन किस्पोट्टा भारतीय पुलिस सेवा 2011 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे विशेष शाखा में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री किस्पोट्टा ने कहा कि पुलिस तंत्र को और अधिक मजबूत बनाना तथा कोल्हान रेंज में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।