रोवाम, घाटकुडी, गांगदा और आकाहाटा गांवों के श्रद्धालु करेंगे रामतिर्थ से जल उठाकर भगवान शिव का अभिषेक
रिपोर्ट : शैलेश सिंह।
सारंडा अंतर्गत रोवाम क्षेत्र में श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस वर्ष पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। रोवाम, घाटकुडी, गांगदा और आकाहाटा सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ों शिव भक्त परंपरागत रूप से रामतिर्थ से गंगाजल उठाकर रोवाम शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
परंपरा और आस्था का संगम
श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को जल चढ़ाने की परंपरा है, लेकिन पहला सोमवारी का विशेष महत्व होता है। इसी परंपरा के तहत रोवाम क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं द्वारा राम त्रित जल स्थल से जल उठाया जाता है और शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया जाता है।
स्थानीय मुंडा बुधराम सिधु ने बताया:
“हर साल की तरह इस बार भी पहला सोमवार को हम सभी गांववाले जल यात्रा में शामिल होंगे। यह हमारे गांवों की आस्था और एकता का प्रतीक है।”
शिव मंदिर में विशेष पूजा की तैयारी
रोवाम शिव मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई और विशेष पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर समिति के सदस्य सह मुंडा बुधराम सिधु ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
गांव-गांव में उत्साह का माहौल
रोवाम, घाटकुडी, गांगदा और आकाहाटा गांवों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं की टोली जल उठाने के लिए विशेष तैयारी कर रही है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इससे गांवों में आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है।