गुवा संवाददाता ।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना (बड़ाजामदा ओपी) अंतर्गत वर्ष 2023 में दर्ज कांड संख्या 10/23 के तीन वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत इस्तेहार का विधिवत तामिला कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 395 भादवी, 17 CLA एक्ट एवं 10/13 UAP एक्ट शामिल हैं।
अपराध में शामिल अभियुक्तों का विवरण
- सोनाराम होनहांगा उर्फ चिंता नाग डुवार उर्फ सुदेश होनहांगा
- पिता: स्व. कांडे होनहांगा
- ग्राम: थोलकोबाद टोला, दुमांगदिरी, थाना: छोटानागरा
- लालु उर्फ लालजीत उर्फ जोन पूर्ति
- पिता: अंद्वियस पूर्ति
- ग्राम: धरनादिरी मुंडा टोला, थाना: किरीबुरू
- सुबनी उर्फ सूरजमनी उर्फ लोलो चाम्पिया
- पिता: चुन्नू चाम्पिया
- ग्राम: लिपुंगा, थाना: गुवा
तीनों अभियुक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार, इनके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी रही है।
पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी
गुवा थाना के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि माननीय न्यायालय से जारी इस्तेहार की तामिला नियमानुसार की गई है। इसके तहत संबंधित अभियुक्तों के गांव एवं निवास स्थान पर मुनादी कराते हुए इस्तेहार चिपकाया गया है, ताकि अभियुक्त स्वयं न्यायालय में आत्मसमर्पण करें या उनके बारे में आम जनता को जानकारी मिल सके।
पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे फरार व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं।
आम जनता से सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उपरोक्त अभियुक्तों के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल निकटतम थाना या जिला पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है। इस कार्रवाई को उसी कड़ी में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।