Search

किरीबुरू खदान में ठेकेदारों पर गंभीर आरोप: मजदूरों से जबरन वसूली की शिकायतें सामने आईं

Oplus_131072

 

सेल प्रबंधन ने मजदूरों को पूरा वेतन लेने की दी सख्त हिदायत, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें ठेकेदारों पर मजदूरों से जबरन मजदूरी वापस लेने का आरोप लगा है। कंपनी के मानव संसाधन विभाग को विभिन्न शिकायतों के माध्यम से जानकारी मिली है कि कुछ ठेकेदार, मजदूरों के बैंक खातों में पूरी मजदूरी ट्रांसफर करने के बाद, उसका एक हिस्सा उनसे नकद या अन्य माध्यम से वापस ले रहे हैं।

अवैध और अनैतिक प्रथा: प्रबंधन ने जताई सख्त नाराजगी

सेल के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अमित कुमार बिस्वास ने इस प्रथा को “अवैध, अनैतिक और कानूनों का गंभीर उल्लंघन” बताया है। उन्होंने कहा कि यह मजदूरों के अधिकारों का शोषण है, और कंपनी इसकी कतई अनुमति नहीं देगी।

ठेका मजदूरों को किया गया सतर्क: वेतन का पूरा भुगतान सुनिश्चित करें

प्रबंधन ने किरीबुरू खदान में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को सूचित किया है कि वे अपनी रोजगार शर्तों के अनुसार पूरी मजदूरी पाने के हकदार हैं। मजदूरों को किसी भी परिस्थिति में अपनी तनख्वाह का कोई भी हिस्सा ठेकेदार या उनके प्रतिनिधियों को वापस नहीं देना चाहिए।

शिकायत की प्रक्रिया: मजदूर तत्काल करें रिपोर्ट

यदि कोई ठेकेदार या उसका प्रतिनिधि मजदूरी वापस मांगता है, तो संबंधित मजदूर को तत्काल इस मामले की लिखित शिकायत प्रभारी अभियंता या विभागाध्यक्ष को करनी चाहिए। प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूरों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कठोर अनुपालन का निर्देश: सभी श्रमिकों तक पहुंचे सूचना

सेल ने यह परिपत्र सभी ठेका श्रमिकों के बीच व्यापक रूप से प्रसारित करने और सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है।

मानवाधिकार उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति

सेल प्रबंधन ने दोहराया कि वह श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है और मानवाधिकार उल्लंघन के किसी भी मामले पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाएगी।

Related

  डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा, एसपी आशुतोष शेखर रहे मौजूद रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त

  6 अप्रैल को मनाए जाने वाले पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, ड्रोन से निगरानी और अफवाहों पर रोक लगाने के निर्देश रिपोर्ट: शैलेश सिंह

  आंधी में उड़ गया था टीना शेड, मंदिर कमेटी ने की थी गुहार गुवा संवाददाता। गुवा-मनोरहरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नुईया गांव के पास

  रांची के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मां एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की सास का

Recent News

Scroll to Top