SHAILESH SINGH:- जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक सोनाराम सिंकु अब अपनी दूसरी पारी का शुभारम्भ करेंगे. दूसरी पारी उनके लिये कांटों से भरा ताज के समान होगा. क्योंकि अब उनपर कोडा़ दम्पत्ति का डमी प्रत्यासी रहने का आरोप कोई नहीं लगा सकता. वह अपनी कडी़ मेहनत व ईमानदार कार्यकर्ताओं की टीम के बदौलत तथा राजनीतिक अनुभव कम होने के बावजूद बडी़ जीत दर्ज की है. यह जीत इसलिए भी बडी़ है क्योंकि उनके सामने भाजपा प्रत्यासी पूर्व सांसद गीता कोडा़ के अलावे निर्दलीय प्रत्यासी के रुप में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा बडी़ चुनौती बने हुये थे. श्री बोबोंगा शत फीसदी सोनाराम सिंकी का हीं वोट काटते हुये मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने की भरपूर कोशिश किये थे.
जनता ने सोनाराम को जिताया, अब कांग्रेस नेतृत्व उन्हें मंत्री बना अपना वादा निभाये।
विधायक सोनाराम सिंकु को झारखण्ड मंत्रिमण्डल में मंत्री पद दिलाना अब कांग्रेस की प्रदेश एवं केन्द्रीय नेतृत्व के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की न सिर्फ जिम्मेदारी बल्कि मजबूरी भी बन गई है. क्योंकि चुनाव से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तथा मंत्री इरफान अंसारी जब जगन्नाथपुर में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में ये थे तब उन्होंने जगन्नाथपुर की जनता से कहा था कि आप सोनाराम सिंकु को भारी मतों से जीताकर भेजियेगा तो हम उन्हें मंत्री बनाकर आपके पास भेजेंगे. जगन्नाथपुर क्षेत्र की जनता अपना काम कर दिया, अब कांग्रेस नेतृत्व को अपना वादा पुरा करना है.
अन्य विधायकों से कुछ अलग कर अपनी पहचान बनाना सोनाराम के लिये होगी चुनौती ।
विधायक सोनाराम सिंकु को मिला यह ऐतिहासिक जीत कांटों भरा ताज इसलिये है क्योंकि सारंडा क्षेत्र की तमाम बंद पडी़ खदानों को खोल यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ पलायन को रोकना, सारंडा क्षेत्र में बेहतर शिशा, चिकित्सा, एम्बुलेंस सेवा, वनाधिकार का पट्टा, 10 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाना, गांव गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधा, सारंडा को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित कराना, सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान का लीज संबंधित समस्याओं का समाधान, जगन्नाथपुर में पोस्मार्टम हाऊस आदि अनेक समस्याएं मुंह बायें खडी़ है. हालांकि सभी काम एक साथ करा पाना आसान नहीं होगा लेकिन ऐसा प्रयास हो कि जनता को विकास कार्य धरातल पर दिखाई देना चाहिये. अन्यथा अन्य जनप्रतिनिधियों व सोनाराम सिंकु में फिर फर्क क्या रह जायेगा.