सामने से आ रही यात्री बस बनी हादसे की वजह, स्कूली बच्चे सुरक्षित ।
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
किरीबुरु-बेसकैंप मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा जीआर गेट से करीब 500 मीटर आगे हुआ, जब बस तीखे मोड़ और घाटी से भरे संकरे रास्ते पर सामने से आ रही एक यात्री बस को साइड देने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई।
बस में किरीबुरु और सेल क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे व शिक्षिकाएं सवार थीं। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई। सभी छात्र और शिक्षिकाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क मार्ग अत्यंत संकरा, ऊबड़-खाबड़ तथा मोड़दार है, जिससे यहां अकसर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यदि ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।
स्थानीय प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण की मांग
यह मार्ग सेल और किरीबुरु की महत्वपूर्ण संपर्क सड़क है, जिस पर बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं, लेकिन आज तक इसका समुचित चौड़ीकरण नहीं हुआ है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग को चौड़ा करने, सुरक्षा रेलिंग लगाने और नियमित यातायात निगरानी की मांग की है।
समय रहते बड़ा हादसा टलना राहत की बात इस हादसे ने एक बार फिर इस इलाके की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सड़क को सुरक्षित नहीं बनाया जाएगा, तब तक यहां रोजाना स्कूली बच्चों की जान खतरे में रहेगी।
प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस घटना से सबक लेकर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाएगा।