प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्वयन की प्राथमिकता तय करें – उपायुक्त रविशंकर शुक्ला
सरायकेला- समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र की समीक्षा : निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों और विद्यालय भवनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन काम प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें यथाशीघ्र प्रारंभ कर समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना और ब्लड डोनेशन कैंप पर विशेष जोर
राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों व डीडीओ को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी योग्य कर्मियों का बीमा पंजीकरण शीघ्र सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक की स्टोरेज क्षमता को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करने व प्रत्येक दो माह में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्देश भी दिया।
आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुदृढ़ करने का निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी केन्द्रों में पेयजल और शौचालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करने, निजी भवनों में संचालित केंद्रों को चरणबद्ध तरीके से सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने तथा महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित VHSND (Village Health, Sanitation and Nutrition Day) आयोजित करने के निर्देश दिए।
मनरेगा और ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा : लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करें
बैठक में मनरेगा के अंतर्गत संचालित पोटो हो, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा कूप सिंचाई योजना की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कल्याण विभाग की साइकिल वितरण योजना 2024-25 के अंतर्गत शेष वितरण कार्य को यथाशीघ्र संपन्न करने को कहा गया।
गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति व्यवस्था पर विशेष फोकस
बढ़ती गर्मी और मौसम में बदलाव को देखते हुए उपायुक्त ने पेयजल व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर खराब चापाकल, जलमीनार और हर घर नल योजना के अंतर्गत बंद पड़ी योजनाओं की सूची बनाकर संबंधित विभागों से समन्वय कर मरम्मत कार्य शीघ्र सुनिश्चित करें।
पंचायत भवनों में भारत नेट की स्थिति क्रियाशील रखने का निर्देश
उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जिले के सभी पंचायत भवनों में भारत नेट सेवा क्रियाशील रहे, यह सुनिश्चित किया जाए, ताकि डिजिटल इंडिया की दिशा में ग्रामीण स्तर पर भी मजबूत आधार तैयार किया जा सके।
जवाबदेही तय करें, लापरवाही पर हो कार्रवाई : उपायुक्त
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। यदि कार्यों में कोई समस्या आ रही हो तो उसका स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करें और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चिन्हित कर नियमसंगत कार्रवाई करें।
समापन संदेश
बैठक के माध्यम से उपायुक्त ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन की भूमिका केवल योजनाएं बनाने तक सीमित नहीं, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और जनहित को सर्वोपरि रखना ही असली सफलता है।