Search

सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25: बीएसएल बोकारो एवं बीएसपी भिलाई की टीम अपने मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा।

 

बीएसएल बोकारो ने आइएसपी बर्नपुर को तथा बीएसपी भिलाई ने डीएसपी दुर्गापुर को सेमीफाइनल में पराजित किया।

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 के पहले सेमीफाईनल में बीएसएल बोकारो ने आइएसपी बर्नपुर
को एकतरफा मुकाबले व सीधे सेटों में 25/14, 25/10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकी दूसरे सेमीफाइनल में बीएसपी भिलाई ने डीएसपी दुर्गापुर को 25/20, 20/25 एवं 15/11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

बीएसएल बोकारो एवं बीएसपी भिलाई का सेमीफाइनल मुकाबला 28 फरवरी की शाम 6 बजे से भिलाई में होगा।

सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन बीएसपी वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, प्लांट स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में 25 फरवरी से शुरू हुआ है। फाइनल मुकाबला 28 फरवरी को खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में शामिल टीमें और पूल विभाजन

इस प्रतियोगिता में सेल (SAIL) की 8 टीमें भाग ली थी, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है:

पूल-ए: बीएसपी भिलाई, आईएसपी बर्नपुर, सीएमओ कोलकाता
पूल-बी: बीएसएल बोकारो, डीएसपी दुर्गापुर, आईएसपी राउरकेला, कॉर्पोरेट ऑफिस दिल्ली

बीएसएल बोकारो मुख्य दावेदार, बेहतरीन फॉर्म में टीम

बीएसएल बोकारो की टीम इस प्रतियोगिता में खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। टीम ने अब तक अपने सभी मैच एकतरफा मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुये जीता है।

बीएसएल बोकारो टीम के प्रमुख खिलाड़ी

बीएसएल बोकारो टीम में झारखंड खान समूह की मेघाहातुबुरु और किरीबुरु खदान के दो हरफनमौला खिलाड़ी प्रफुल्ल मंडल और सुमित बारा शामिल हैं। इसके अलावा, टीम के ऊर्जावान और लोकप्रिय मैनेजर मोहम्मद अफताब आलम भी टीम का अहम हिस्सा हैं।

बीएसएल बोकारो टीम के खिलाड़ी:

कप्तान: संदीप कुमार
उप कप्तान: प्रफुल्ल कुमार मंडल
दीपक कुमार, सौविक मित्रा, संजय, सुमित बारा, सुरेंद्र कुमार, शिवम कुमार मोहाली, अवनीश, नवीन कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार सिंह

कोचिंग स्टाफ:
हेड कोच: जयदीप सरकार (चीफ इंडियन वॉलीबॉल कोच)
टीम मैनेजर: मोहम्मद अफताब आलम

अब सबकी निगाहें बीएसएल बोकारो के फाइनल मुकाबले पर हैं। क्या यह टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगी?

Related

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च तक आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में झारखंड की ओर से खेल

किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत पहल तिथि पुनर्निर्धारित: 26 व 27

  मेघाहातुबुरु खेल मैदान में बच्चों ने दिखाया दमखम रिपोर्ट: शैलेश सिंह मेघाहातुबुरु के ब्राइट फ्यूचर अकादमी में 20 मार्च को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का

  इंटर स्टील प्लांट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 रिपोर्ट: शैलेश सिंह बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की टेबल टेनिस टीम के लिए किरीबुरु और मेघाहातुबुरु के

Recent News

Scroll to Top