Search

सेल अधिकारियों का अनिवार्य सेवानिवृत्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 

झारखंड समूह खदान ऑफिसर्स एसोसिएशन ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधिकारियों द्वारा समयपूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। आज, सेल एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर झारखंड समूह खदान ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने झारखंड समूह की लौह अयस्क खदान में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया।

सेफी की बैठक में लिया गया विरोध का निर्णय

सेफी की नई कमेटी के गठन के बाद पहली वर्चुअल काउंसिल मीटिंग में सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों ने समयपूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति के खिलाफ सर्वसम्मति से विरोध जताया। इसके तहत, 18 मार्च 2025 को गेट मीटिंग के जरिए प्रदर्शन किया गया था, और 20 मार्च 2025 को ब्लैक बैच लगाकर विरोध दर्ज करने का निर्णय लिया गया।

सेल अधिकारियों में रोष, मनोबल गिरने की आशंका

सेल के 11 अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्त करने के फैसले से अधिकारियों में गहरा असंतोष है। इससे अधिकारियों का मनोबल प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है, जिसका असर कंपनी के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि सेल एक महारत्न कंपनी है और इसे “ग्रेट प्लेस टू वर्क” का सम्मान मिला है, जो कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

सेल के विभिन्न इकाइयों में विरोध प्रदर्शन

सेफी के आह्वान पर सेल के बोकारो, रांची, भिलाई, सेलम, दुर्गापुर, बर्नपुर, राउरकेला, और सीएमओ कोलकाता के अधिकारियों ने भी प्रदर्शन किया। 11 फरवरी 2025 को जारी जबरन सेवानिवृत्ति के आदेश को रद्द करने की मांग की गई।

प्रबंधन से मांग – निर्णय वापस ले

झारखंड समूह खदान ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सेल प्रबंधन से आग्रह किया कि 11 अधिकारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के फैसले को तत्काल रद्द किया जाए। इसके बजाय, सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उद्योगों के मर्जर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया गया, जो राष्ट्रहित में होगा।

प्रदर्शन में शामिल अधिकारी

इस विरोध प्रदर्शन में झारखंड समूह खदान ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार, महाप्रबंधक (खान) संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ई एंड एल) मनोज कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश लकड़ा, महाप्रबंधक (प्लांट) अरविंद विन्हा, उप महाप्रबंधक (प्लांट) पी. के. सेठी, उप महाप्रबंधक (खनन) संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक (खनन) संदीप कुमार भारद्वाज, सहायक महाप्रबंधक (प्लांट) दिलीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिक) अजीत कुमार, सहायक महाप्रबंधक (खनन) पवन कुमार, सहायक महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) मोहन कुमार, सहायक महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) निर्मल कुमार विश्वास, सहायक महाप्रबंधक (एम एम) वीरेंद्र वहादुर, उप प्रबंधक (एम एम) जैकी अहमद, सहायक प्रबंधक (यांत्रिक) अफजल हुसैन, कनीय प्रबंधक (खनन) ज्ञानेंद्र कटवा और एमटीटी मीणा और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

सेल प्रबंधन पर दबाव बढ़ा

सेल के अधिकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जा सकता है। कर्मचारियों की एकजुटता इस विरोध को और मजबूती प्रदान कर रही है, जिससे प्रबंधन पर दबाव बढ़ रहा है।

अब देखना यह होगा कि सेल प्रबंधन इस विरोध के आगे क्या रुख अपनाता है और अधिकारियों की मांगों पर क्या निर्णय लेता है।

Related

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा, एसपी आशुतोष शेखर रहे मौजूद रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त

  छऊ कलाकारों को मिला समुचित सम्मान, पारंपरिक स्वरूप में ही होगा पर्व का आयोजन सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच

  प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रिपोर्ट: शैलेश सिंह केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में शुक्रवार को

Recent News

Scroll to Top