“योग करें – निरोग रहें” के नारे के साथ समाहरणालय परिसर में जुटे प्रतिभागी
चाईबासा, 19 जून 2025।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय परिसर से ‘रन फॉर योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन को संक्षिप्त रूप में संपन्न किया गया, लेकिन प्रतिभागियों का उत्साह बरकरार रहा।
इस अवसर पर जिला आयुष पदाधिकारी, विभिन्न योग प्रशिक्षक और अन्य कर्मी उपस्थित थे। सभी ने “योग करें – निरोग रहें” का नारा बुलंद करते हुए योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।