Search

सेल, किरीबुरु खदान में तीन अधिकारियों / कर्मचारियों का सेवानिवृत्त सम्मान समारोह सम्पन्न

30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए सेलकर्मियों को भावभीनी विदाई, सेवा के 33 से 35 वर्षों तक किया कार्य

रिपोर्ट: शैलेश सिंह।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), बोकारो की किरीबुरु लौह अयस्क खदान इकाई में 30 जून को तीन वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अधिकारियों के लंबे सेवाकाल और उनकी प्रतिबद्धता को स्मरण कर उन्हें सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:

अश्विनी कुमार पटनायक (महाप्रबंधक, एमएम, एमएमडी)

चैतन्य आपट एवं गिरीधारी मुंडा ( दोनों टीसीओ, क्रशिंग प्लांट )

समारोह की प्रमुख झलकियां:

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ए.के. विश्वाय के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर श्री प्रतीक कुमार द्वारा अभिनंदन किया गया। उपस्थित सहकर्मियों एवं प्रबंधन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें भावभीनी विदाई दी।

समारोह में मुख्य महाप्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की लगन और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

Recent News

Scroll to Top