Search

सरायकेला में पीएमपोषण योजना के तहत रसोईया-सह-सहायिका का रिफ्रेशर प्रशिक्षण 5 से 12 जुलाई तक आयोजित

सभी प्रखंडों के विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा कार्यालय का आदेश जारी, प्रशिक्षण अनिवार्य

सरायकेला-खरसावां | जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, सरायकेला द्वारा प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण (PMPOSHAN) योजना के अंतर्गत संचालित मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में कार्यरत रसोईया-सह-सहायिका के लिए विशेष पुर्नप्रशिक्षण (रिफ्रेशर ट्रेनिंग) आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य स्तर से दिनांक 24.06.2025 को प्राप्त निर्देशों के आलोक में यह प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड और संकुल स्तर पर आयोजित होगा।

प्रशिक्षण की तिथियां और स्थल

स्तर प्रतिभागी स्थल तिथि समय
प्रखंड स्तर 1. सभी एमडीएम030710 अंतर्गत विद्यालयों में कार्यरत रसोईया-सह-सहायिका प्रखंड संसाधन केंद्र 05.07.2025 (शनिवार) 11:00 से 5:00 बजे तक
संकुल स्तर 1. संकुल के अधीन विद्यालयों में कार्यरत सभी रसोईया-सह-सहायिका संकुल संसाधन केंद्र 12.07.2025 (शनिवार) और 13.07.2025 (रविवार) 11:00 से 5:00 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सभी प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रति प्रतिभागी ₹150 प्रतिदिन की दर से मानदेय दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों (Trainer) की व्यवस्था एमएमई मद से की जाएगी।
  • विद्यालय में कार्यरत रसोईया-सह-सहायिका की सूची संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को उपलब्ध करानी होगी।
  • प्रशिक्षण का पूर्ण ब्यौरा जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपना होगा।

सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों से अनुरोध:

संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यालय में कार्यरत सभी रसोईया-सह-सहायिका निर्धारित तिथि व समय पर प्रशिक्षण में भाग लें और प्रशिक्षण पत्र में नाम दर्ज कर पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराएं।

प्रशिक्षण के उद्देश्य:

  • भोजन की गुणवत्ता में सुधार
  • पोषण संबंधी जानकारी का अद्यतन
  • विद्यालय स्तर पर स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना

यह आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां द्वारा जारी किया गया है, जिसे सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, संकुल समन्वयकों और विद्यालय प्रधानों को भेजा गया है।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और

Recent News

Scroll to Top