Search

हरिभंजा में रथ यात्रा धूमधाम से संपन्न, छप्पन भोग और अधरपणा नीति के साथ महाप्रभु को अर्पित हुई आस्था

जयघोष, श्रद्धा और परंपरा के साथ भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा सम्पन्न, रथ खींचने उमड़े हजारों श्रद्धालु

खरसावां संवाददाता।
शनिवार की संध्या हरिभंजा समेत खरसावां क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रभु श्रीजगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा परंपरा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। गुंडिचा मंदिर से वापसी के इस बाहुड़ा पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और जय जगन्नाथ के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

चतुर्था मूर्ति को विधिवत रथ पर किया गया आरोहित

गुंडिचा मंदिर परिसर में प्रमुख पुरोहित पं. प्रदीप कुमार दाश और भरत मिश्रा के द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा और सुदर्शन चक्र की चतुर्था मूर्ति को वैदिक विधियों के साथ रथ पर विराजमान कराया गया। इसके बाद रथयात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नंदीघोष रथ को खींचते हुए प्रभु को श्रीमंदिर तक पहुंचाया।

महाप्रभु को चढ़ाया गया 56 भोग, पूरी हुई अधरपणा की नीति

श्रीमंदिर प्रांगण में पहुंचने पर महाप्रभु का भव्य श्रृंगार किया गया और विशेष आरती उतारी गई। रथ पर ही चतुर्था मूर्ति को ‘छप्पन भोग’ (56 प्रकार के मिष्टान्न प्रसाद) अर्पित किए गए। साथ ही ‘अधरपणा नीति’ भी पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न कराई गई, जिसमें भगवान को विशेष पेय अर्पित कर उनके विश्राम का विधान पूरा किया गया।

प्रसाद वितरण और भंडारे से गूंजा मंदिर परिसर

पूरे आयोजन के दौरान गुंडिचा मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। एक विशेष परंपरा के तहत रथ से कटहल (कंटहल) को प्रसाद रूप में भक्तों के बीच फेंका गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े प्रेम से ग्रहण किया।

आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम

हरिभंजा में संपन्न इस रथ यात्रा ने न केवल धार्मिक भावना को जाग्रत किया, बल्कि पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी जीवंत रखा। बाहुड़ा यात्रा के साथ ही रथयात्रा महापर्व का समापन हुआ और अब अगले एक वर्ष तक श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा श्रीमंदिर में ही शास्त्रीय विधि से की जाएगी।

आयोजन में विशिष्ट जनों की उपस्थिति

रथ यात्रा के दौरान विद्या विनोद सिंहदेव, संजय सिंहदेव, राजेश सिंहदेव और पृथ्वीराज सिंहदेव समेत क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बना दिया।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top