हो आदिवासी महासभा ने शहीदों और भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक मुद्दों पर उठाई आवाज
गुवा संवाददाता।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हो आदिवासी महासभा के बैनर तले गुवा में भव्य रैली निकाली गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन और गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों संग रैली
सुबह रैली की शुरुआत गुवा रामनगर से हुई, जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे पुरुष और महिलाएं ढोल-नगाड़ों की थाप पर कदम मिलाते हुए आगे बढ़े। रैली गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल पहुंची, जहां मुख्य अतिथि शंकर चातोम्बा और बुधराम चाम्पिया ने शहीदों को पुष्पांजलि दी।
बिरसा मुंडा को नमन
इसके बाद रैली बिरसा मुंडा चौक पहुंची। यहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के वीर इतिहास और बलिदानों को याद किया गया।
रैली से जनसभा में तब्दील
शहीद स्थल और बिरसा मुंडा चौक पर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यह रैली गुवा सेल मैदान पहुंची, जहां यह एक जनसभा में बदल गई। सभा में मुख्य अतिथि शंकर चातोम्बा ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा की।
महिलाओं पर अत्याचार से लेकर रोजगार तक की बातें
जनसभा में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और शिक्षा के प्रसार जैसे मुद्दों पर खुलकर बात हुई। वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर इन समस्याओं के समाधान के लिए आगे आने का आह्वान किया।
महिलाओं की भारी भागीदारी
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। गुवासाई के दिउरी सुशील पूर्ति, मुंडा मंगल पूर्ति, प्रशांत चाम्पिया, मदन चाम्पिया, पंचम जॉर्ज सोय, लंका पूर्ति, बुधराम पूर्ति, मनोज बाखला, साधु चरण सिद्धू, मुखिया चांदमनी लागुरी, वीर सिंह पूर्ति, विनय पूर्ति, शांति चातर, द्रौपदी हेस्सा, जानो चातर, कानुराम पूर्ति, कपिलेश्वर दोंगो सहित कई महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।