Search

जयपुर ढा़बा में छापा: अवैध महुआ शराब और बियर के साथ दो गिरफ्तार

 

उत्पाद विभाग की कार्रवाई, लाईन होटल से बरामद हुई शराब की खेप

हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जयपुर इलाके में स्थित एक लाईन होटल में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यह छापेमारी जगन्नाथपुर-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग पर रवि नामक होटल सह ढा़बा में की गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।

चार पेटी बियर और 30 लीटर महुआ शराब जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से चार पेटी बियर और 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है। इस दौरान दो आरोपियों—रंजित सिंह और शीबु कैवर्त को गिरफ्तार किया गया है, जो दोनों जगन्नाथपुर प्रखंड के देवगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर की गई थी। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के दरोगा निर्भय कुमार सिन्हा ने किया। टीम के पहुंचते ही होटल में हड़कंप मच गया, परंतु टीम की सतर्कता से दोनों आरोपी पकड़े गए।

कानूनी कार्रवाई के बाद भेजा गया जेल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उत्पाद विभाग के अनुसार, अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related

  जैतगढ़ के मुन्डुई नदी घाट पर दर्दनाक हादसा ! रिपोर्ट: शैलेश सिंह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ ओपी अन्तर्गत मुन्डुई नदी के अवैध बालू

  चाईबासा पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी की सूचना

भा.क.पा. (माओवादी) के शीर्ष नेता दल के साथ सक्रिय, सुरक्षा बलों ने बरामद किया चार IED और ध्वस्त किए भूमिगत बंकर रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी

  भालूलता बाजार से लौटने के बाद घटी वारदात रिपोर्ट: शैलेश सिंह दीघा गांव (जराईकेला)। नक्सल प्रभावित इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना

Recent News

Scroll to Top