Search

मेघाहातुबुरू में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी शुरू: 9 अगस्त को भव्य आयोजन की योजना, अगली बैठक 19 जुलाई को सामुदायिक भवन में

रिपोर्ट : शैलेश सिंह।

विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी मेघाहातुबुरू में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनसभा आयोजित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को मेघाहातुबुरू क्लब परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन से जुड़े प्रमुख समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस मेघाहातुबुरू में पारंपरिक रीति-रिवाज, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत-संगीत और सामाजिक जागरूकता के साथ भव्य रूप में मनाया जाएगा।

इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

  • बी. एस. मुंडा
  • एस. होरो
  • बुदवा कोनगड़ी
  • फ्रांसिस मुंडा
  • पूर्ण चंद्र करवा
  • लखन चमपिया
  • पूर्ण चंद्र मांझी
  • जीवन बोदरा
  • सनी हेसा
  • मैनो पूर्ति
  • एलिजाबेथ पूर्ति

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

अगली बैठक 19 जुलाई को

विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए अगली बैठकी शनिवार, 19 जुलाई 2025 को सामुदायिक भवन, मेघाहातुबुरू में रखी गई है। सभी समितियों और सहयोगियों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

आयोजकों के अनुसार इस वर्ष का कार्यक्रम सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण, और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित होगा। इसके अलावा आदिवासी समाज के अधिकारों और पहचान को लेकर जागरूकता भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

Related

गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGOM) द्वारा 17-18 जुलाई 2025 को किरीबुरू लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित विशेष सत्र रिपोर्ट : शैलेश सिंह। खान क्षेत्र

गुवा, नोवामुंडी प्रखंड, 16 जुलाई। सेल प्रबंधन द्वारा गुवा में स्थानीय लोगों के विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को झारखंड की दिग्गज

  ड्यूटी में लापरवाही से मरीज की मौत, जांच में सभी कर्मी मिले उपस्थित खरसावां, 15 जुलाई 2025। सरायकेला-खरसावां जिला के सिविल सर्जन डॉ. सरयू

Recent News

Scroll to Top