खरसावां में दर्दनाक घटना, पुलिस जांच में जुटी
सरायकेला- खरसावां थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में रहने वाले 46 वर्षीय प्रताप कुमार मिश्रा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
परिवार को इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब मृतक की पत्नी और पुत्र ने देखा कि उनका कमरा भीतर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद जबरन चिटकनी हटाकर दरवाजा खोला गया। अंदर का दृश्य देख परिवार के होश उड़ गए—प्रताप मिश्रा फंदे से लटके हुए थे।
परिजनों ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका
परिवार वालों के अनुसार, प्रताप मिश्रा रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर शक हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां औपचारिक प्रक्रिया के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतक की पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है।