Search

प्राक्लन के अनुरुप पीसीसी सड़क का निर्माण का विरोध लोगों ने कर काम रुकवाया।

SHAILESH SINGH :- मनोहरपुर स्थित परिजातेश्वर मंदिर के बगल से से बन रही 180 फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के साथ हीं ग्रामीणों ने विरोध कर बंद कराया। यह सड़क 15हवें वित्त आयोग से बनाया जा रहा है। इस मामले में सूरज पांडेय ने बताया कि यह पीसीसी सड़क प्राक्लन के विपरीत बनाया जा रहा है। पीसीसी ढ़लाई से पहले पत्थर सोलिंग करना था। लेकिन पत्थर सोलिंग नहीं कर सिर्फ नीचे बालू डाल उसपर ढ़लाई किया जा रहा है। ढ़लाई 6 इंच मोटा करना है लेकिन इससे काफी कम किया जा रहा है।

ग्रामीणों के विरोध व शिकायत के बाद कार्यस्थल पर विभागीय कनिय अभियन्ता पहुंचे तथा संवेदक को प्राक्लन के अनुसार बेस में पत्थर डालने का निर्देश दिया। हालांकि उन्होंने पीसीसी की थिकनेस को सही बताया। बिना पत्थर सोलिंग के कार्य नहीं करने का निर्देश दिया।

Related

  डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा, एसपी आशुतोष शेखर रहे मौजूद रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त

  6 अप्रैल को मनाए जाने वाले पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, ड्रोन से निगरानी और अफवाहों पर रोक लगाने के निर्देश रिपोर्ट: शैलेश सिंह

  रांची के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मां एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की सास का

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

Recent News

Scroll to Top