सरायकेला (कुचाई)। आगामी 7 जून (शनिवार) को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर कुचाई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) साधुचरण देवगम ने की। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, अंचल अधिकारी (सीओ) सुषमा सोरेन, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, एसआई बीरबल महतो, सत्येंद्र कुम्हार, बैद्यनाथ महतो, अनुप अग्रवाल, डुमु गोप, मधु दास, राहुल दास, मनोज मुदुईया, रामकृष्ण मुंडारी, लुबुराम सोय, पंचु दास, कानु सोय, करन हेंब्रम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा और क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पहलू पर नजर रखेगा। उन्होंने सभी मार्गदर्शकों और गणमान्य लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए सुझाव भी लिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि त्योहार सभी समुदायों को जोड़ता है और इस अवसर पर सभी लोगों को एकजुट होकर शांति व सद्भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहने की अपील की ताकि कहीं कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और सामूहिक रूप से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।