Search

बकरिद को लेकर किरीबुरु थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आपसी सौहार्द और सहयोग का लिया संकल्प

रिपोर्ट : शैलेश सिंह

बकरिद पर्व को लेकर किरीबुरु थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रोहित कुमार ने की। बैठक में सभी समुदायों के शांति प्रिय लोग, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि, महिलाएं और समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बैठक के दौरान बकरिद पर्व को आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर बल दिया गया। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे का सहयोग करते हुए पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने सभी से अपील की कि किसी भी अफवाह या भ्रम की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करें और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाएं।

बैठक में खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ाने, गश्त बढ़ाने और आपसी संवाद के माध्यम से माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने की बात कही गई। सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बकरिद के दिन सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और

Recent News

Scroll to Top