Search

रंगों में झलकी देशभक्ति: कमरहातु विद्यालय में रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा की चित्रांकन प्रतियोगिता में 90 बच्चों की धूम

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की प्रतिभा को मिला सम्मान, सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर बढ़ाया उत्साह

रिपोर्ट, शैलेश सिंह

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कमरहातु प्राथमिक विद्यालय का प्रांगण तिरंगे के रंगों से सराबोर हो उठा। रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा की ओर से यहाँ ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ-साथ एक भव्य चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “तिरंगा झंडा”, जिस पर कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 90 बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और रंगों से देशभक्ति की अनूठी तस्वीर पेश की।

सुबह सबसे पहले विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण हुआ, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद शुरू हुई चित्रांकन प्रतियोगिता, जहाँ छोटे-छोटे हाथों ने रंगों के जरिए आज़ादी के जज़्बे को कैनवास पर उतारा।

प्रतियोगिता के विजेता

  • प्रथम पुरस्कार: माधुरी तांती
  • द्वितीय पुरस्कार: प्रियंका देवगम
  • तृतीय पुरस्कार: संजू गगराई

क्लब का योगदान और प्रायोजन

यह कार्यक्रम टाटा रोड स्थित बिरसा ट्रैक्टर के सौजन्य से प्रायोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा हेस्सा ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने 10 वर्ष पूर्व विद्यालय को गोद लिया था और तब से हर साल स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर बच्चों के लिए रचनात्मक व प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

विशेष उपस्थिति

क्लब अध्यक्ष विनय लोधा, सचिव केशव दोदराजका, प्रोग्राम चेयरमैन विनय दोदराजका, हर्षित मुद्रा, सुमित अग्रवाल, सौरभ मुंधरा, कन्हैया पांडे, सौरव भगत, राकेश पोद्दार, विशाल गुप्ता, पलक चावला, लीलेश खीरवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

पुरस्कार और उपहार

प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग बुक, रंग, पेंसिल, रबर, कटर, शार्पनर, स्केल, मिठाई, चॉकलेट और बिस्कुट देकर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस आयोजन के लिए रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करते हैं।

Related

वन महोत्सव कार्यक्रम में जंगल और पर्यावरण संरक्षण पर जोर, वृक्षारोपण कर दी प्रेरणा गुवा संवाददाता। “पेड़-पौधे हैं तभी हम मनुष्य का जीवन है, पेड़-पौधे

सत्र 2025-26 के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए छात्र प्रतिनिधि, उत्साह का माहौल रिपोर्ट: संदीप गुप्ता वोटिंग के जरिए हुआ चयन 13 अगस्त 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल परामर्शदात्री समिति में पहली बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व, सरायकेला में खुशी की लहर रिपोर्ट: शैलेश सिंह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व

लेजेंड ब्लड डोनर्स को डिजिटल सम्मान, समाजसेवा के अद्भुत उदाहरण बने 08 सेवक रिपोर्ट – शैलेश सिंह समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो

Recent News

Scroll to Top