Search

“जिला कार्यालय से सिर्फ 500 मीटर, फिर भी सड़क बदहाल! मानिक बाजार गांव के ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन”

सरायकेला संवाददाता।

सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मानिक बाजार गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क के इंतजार में हैं। बड़ा कांकड़ा मोड़ से रोरो नहर तक लगभग 1.5 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसी को लेकर गांव के लोगों ने सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को लिखित ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।

“बरसात में सड़क नहीं, कीचड़ का समुंदर”

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की हालत बरसात के दिनों में और भी खराब हो जाती है। रास्ता इतना संकरा और कीचड़ से भर जाता है कि स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है।

“सरकारी दफ्तर पास, सुविधा दूर!”

गौर करने वाली बात यह है कि यह सड़क जिला कार्यालय, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद अब तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है।

ग्रामीणों ने उठाई आवाज, ये रहे मुख्य नाम:

  • जितेंद्र महतो
  • बंसी पड़िहारी
  • विल्सन लियाँगी

इन ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।

“पीसीसी सड़क निर्माण और सीमांकन की मांग”

ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क पर जल्द पीसीसी (Plain Cement Concrete) सड़क बनाई जाए और सीमांकन कर सही चौड़ाई निर्धारित की जाए ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की कठिनाई न हो।

“अब और नहीं सहेंगे उपेक्षा!”

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

Related

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

  झाड़-फूंक छोड़ सीधे अस्पताल ले गए महिला को, समय पर इलाज से बची जान रिपोर्ट: शैलेश सिंह कोल्हान रिजर्व वन के सुदूरवर्ती बुंडू गांव

Recent News

Scroll to Top