रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
मेघाहातूबुरु माइंस में बीतन एवं लेखा विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) श्री मोहन कुमार ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर न सिर्फ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि इस अवसर को सामाजिक सेवा में बदलते हुए जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री और छाता का वितरण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान मोहन कुमार जहां अपने परिवार के साथ पितृस्मरण की धार्मिक परंपरा निभाते हुए समाज के गरीब वर्ग के प्रति भी अपने कर्तव्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया।
जरूरतमंदों के लिए सहारा बना पुण्य कार्य
श्री मोहन कुमार ने इस अवसर पर क्षेत्र के अति जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और बारिश से बचाव के लिए छाते वितरित किए। बदलते मौसम और वर्षा के कारण जहां गरीब परिवार परेशान हैं, वहीं श्री कुमार की यह पहल उनके लिए संवेदना और सहयोग का प्रतीक बनी।
समाजसेवियों ने की प्रशंसा
इस मानवतावादी प्रयास की समाजसेवी संतोष पंडा सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहना की। सभी ने एकमत से कहा कि—
“श्री मोहन कुमार ने अपने पिता की स्मृति को जनसेवा से जोड़कर न केवल एक मिसाल पेश की है, बल्कि समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी प्रेरित किया है कि वे अपने खास अवसरों पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।”
एक आदर्श पहल
श्री मोहन कुमार की यह पहल यह दर्शाती है कि निजी श्रद्धांजलि के अवसरों को भी समाजसेवा से जोड़कर सार्थकता और मानवीय मूल्यों को जीवंत किया जा सकता है। उनकी यह भावना निश्चित रूप से मेघाहातूबुरु क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।