Search

पिता की पुण्यतिथि पर मेघाहातूबुरु माइंस के एजीएम मोहन कुमार ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राहत सामग्री समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने मानवता से भरे gesture की सराहना की

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।

मेघाहातूबुरु माइंस में बीतन एवं लेखा विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) श्री मोहन कुमार ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर न सिर्फ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि इस अवसर को सामाजिक सेवा में बदलते हुए जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री और छाता का वितरण भी किया।

कार्यक्रम के दौरान मोहन कुमार जहां अपने परिवार के साथ पितृस्मरण की धार्मिक परंपरा निभाते हुए समाज के गरीब वर्ग के प्रति भी अपने कर्तव्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया।


जरूरतमंदों के लिए सहारा बना पुण्य कार्य

श्री मोहन कुमार ने इस अवसर पर क्षेत्र के अति जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और बारिश से बचाव के लिए छाते वितरित किए। बदलते मौसम और वर्षा के कारण जहां गरीब परिवार परेशान हैं, वहीं श्री कुमार की यह पहल उनके लिए संवेदना और सहयोग का प्रतीक बनी।


समाजसेवियों ने की प्रशंसा

इस मानवतावादी प्रयास की समाजसेवी संतोष पंडा सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहना की। सभी ने एकमत से कहा कि—

“श्री मोहन कुमार ने अपने पिता की स्मृति को जनसेवा से जोड़कर न केवल एक मिसाल पेश की है, बल्कि समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी प्रेरित किया है कि वे अपने खास अवसरों पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।”


एक आदर्श पहल

श्री मोहन कुमार की यह पहल यह दर्शाती है कि निजी श्रद्धांजलि के अवसरों को भी समाजसेवा से जोड़कर सार्थकता और मानवीय मूल्यों को जीवंत किया जा सकता है। उनकी यह भावना निश्चित रूप से मेघाहातूबुरु क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top