Search

रक्षाबंधन पर वी.एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बुजुर्गों संग बांटी खुशियां

वृद्धाश्रम में भेंट की उपयोगी सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भावुक हुए वरिष्ठ नागरिक

सीनी, 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, वहीं यह सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों का भी संदेश देता है। इसी संदेश को आत्मसात करते हुए वी.एस. पब्लिक स्कूल, सीनी के कक्षा 8, 9 और 10 के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रहने वाले बुजुर्गों के साथ इस त्यौहार की खुशियां साझा कीं। यह वृद्धाश्रम जमशेदपुर की संस्था फरीदा (NGO) द्वारा संचालित है।


बुजुर्गों के लिए लाए उपयोगी सामग्री

विद्यालय के बच्चों ने बुजुर्गों के लिए खाद्य सामग्री, मिठाई, वस्त्र, साड़ियां, फल और अन्य आवश्यक वस्तुएं भेंट कीं। इन उपहारों के साथ उन्होंने मुस्कुराहट और अपनापन भी बांटा। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता महापात्र और कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे यह पहल और भी सशक्त बनी।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महका माहौल

बच्चों ने बुजुर्गों के सम्मान में गीत, नृत्य और कविता पाठ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने वृद्धाश्रम का माहौल जीवंत कर दिया। बच्चों की मासूम अदाएं और उमंग देखकर वरिष्ठ नागरिक भावुक हो उठे, उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलकने लगे और होंठों पर आशीर्वाद के शब्द थमने का नाम नहीं ले रहे थे।


सेवा कार्य में मिला आत्मिक संतोष

विद्यालय के छात्रों ने कहा कि इस सेवा कार्य में भाग लेकर उन्हें जीवन का एक अनमोल अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने महसूस किया कि सच्ची खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने में है। विद्यालय प्रबंधन ने भी भरोसा दिलाया कि ऐसे सामाजिक कार्यों में छात्रों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा और सहयोग दिया जाएगा।


विद्यालय परिसर में भी रक्षाबंधन का उल्लास

इसके अलावा विद्यालय परिसर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 7 तक के बच्चों ने भी रक्षाबंधन महोत्सव मनाया। बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश दिया। रंग-बिरंगी राखियों और मीठे पकवानों के बीच माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा।


संवेदना और संस्कार का संदेश

यह कार्यक्रम न सिर्फ एक पर्व का उत्सव था, बल्कि समाज में संवेदना, सेवा और संस्कार के महत्व को भी उजागर करने वाला अवसर बना। वी.एस. पब्लिक स्कूल के इस प्रयास ने यह साबित किया कि नई पीढ़ी अगर सही दिशा और प्रेरणा पाए, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखती है।

Related

हो आदिवासी महासभा ने शहीदों और भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक मुद्दों पर उठाई आवाज गुवा संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर

श्रावणी पूर्णिमा पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी रक्षा-सूत्र, शिवालयों में गूंजी पूजा-अर्चना गुवा संवाददाता। शनिवार को गुवा और आसपास के क्षेत्रों में

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

🪢“देश के रक्षकों को समर्पित प्रेम और सम्मान का त्योहार” देश के जवान, देश का परिवार रिपोर्ट: शैलेश सिंह रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा ने रक्षाबंधन के

Recent News

Scroll to Top